BOX OFFICE..धीमी शुरुआत के बावजूद..अक्षय कुमार के बीच डटी रही फिल्म..करोड़ों का कलेक्शन !
पिछले काफी समय से अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा धमाकेदार कलेक्शन कर रही हैं। और फिल्म का कलेक्शन 125 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का हो गया है। वहीं कृति सेनन की फिल्म बरेली की बर्फी की लोगों ने तो काफी तारीफ की लेकिन कलेक्शन के मामले में शुरुआत धीमी रही।
हालाकि ये भी कोई ज्यादा अच्छा कलेक्शन नहीं है क्योंकि अक्षय की टॉयलेट एक प्रेम कथा काफी समय से डटी हुई है। लेकिन इस बीच भी बरेली की बर्फी ने इतनी कमाई की वो भी काफी अच्छी खबर है। चलिए हर रोज़ इस फिल्म ने अभी तक कितना कितना कलेक्शन किया उस पर फटाफट से एक नज़र डाल लेते हैं..लेकिन अब लगता है कि इस फिल्म ने गति पकड़नी शुरू कर दी है और अब तक 20 करोड़ की कमाई कर ली है। अब यह लगभग दो करोड़ रुपए रोज कमा रही है। सोमवार के मुकाबले यह कमाई ज्यादा है इसलिए फिल्म के लिए ये थोड़ी राहत की बात है।
शुक्रवार
पहले दिन 2.42 करोड़ का कलेक्शन
शनिवार
दूसरे दिन 3.95 करोड़।

रविवार
तीसरे दिन 5.15 करोड़।
सोमवार
सोमवार 1.90 करोड़ रुपए।
मंगलवार
मंगलवार को दो करोड़।
बुधवार
बुधवार को 1.63 करोड़।
गुरुवार
गुरुवार को 1.65 करोड़ रुपए।
शुक्रवार
शुक्रवार को 1.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन।
BOX OFFICE..धीमी शुरुआत के बावजूद..अक्षय कुमार के बीच डटी रही फिल्म..करोड़ों का कलेक्शन !
Reviewed by Unknown
on
8/26/2017
Rating:
No comments: