Top Ad unit 728 × 90

लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, पूछा-बाढ़ की वजह 'दो पैर' वाले चूहे या 'चार पैर' वाले




पटना: 
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार में बाढ़ के पीछे चूहों की भूमिका होने के राज्य सरकार के एक मंत्री के बयान पर शुक्रवार को तंज कसा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि बिहार मेंबाढ़ 'दो पैर वाले चूहों' की वजह से आई या 'चार पैरों वाले चूहों' की वजह से. लालू यादव ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, नीतीश बताएं कि बिहार में बाढ़ 'दो पैर वाले चूहों' की वजह से आई या 'चार पैरों वाले चूहों' की वजह से, जो तटबंध निर्माण का हजारों करोड़ रुपये खा गए

'जय हो चूहा सरकार की'
एक अन्य ट्वीट में लालू ने अपने खास अंदाज में कटाक्ष करते हुए लिखा, 'बाढ़ की जवाबदेही चूहों की है, नीतीश की थोड़े है. नीतीश तो नैतिकता के नशे में मस्त और अंतरात्मा से वार्तालाप में व्यस्त हैं. जय हो चूहा सरकार की'. एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा, 'हजारों टन शराब गायब-चूहे जिम्मेदार. बाढ़ में हजारों लोग मरे चूहे जिम्मेदार. मानो ये चूहे ना हुए, नीतीश के सरकारी बलि के बकरे हो गए.'

उन्होंने आगे एक ट्वीट में लिखा, 'गजब रे गजब भाई! क्या आप जानते हैं, बिहार में बाढ़ चूहों के कारण आई. यदि नहीं, तो पता करिये, नीतीश बताएंगे कि चूहे कैसे बिहार में बाढ़ लेकर आए.' गौरतलब है कि बिहार के जलसंसाधन मंत्री ललन सिंह ने बिहार में तटबंध में बाढ़ के रिसाव का बड़ा कारण चूहे को मानते हुए चूहे को ही बाढ़ का प्रमुख कारण बताया था. इस बयान के बाद विपक्षी दल के लोग लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. 
लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, पूछा-बाढ़ की वजह 'दो पैर' वाले चूहे या 'चार पैर' वाले Reviewed by Generation Express on 9/02/2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Generation Express © 2014 - 2015
Designed by Themes24x7

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.